श्रीहनुमान जन्मोत्सव के तेईसवें आयोजन की तैयारियां जोरों पर
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सीतापुर रोड स्थित ग्राम गुलरी पुरवा - सरैयां स्थित श्रीबाला जी महराज मंदिर पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव के तेईसवें आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
प्रारंभ में महज पांच भक्तों की श्रद्धा भक्ति और सदप्रयासों से प्रारंभ हुए अति प्रतिष्ठित श्रीहनुमान जन्मोत्सव में आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त, महिला पुरुष और बच्चे प्रातः से ही श्रीबाला जी महराज के दर्शन पूजन हित नंगे पांव पहुंच कर प्रभु का आशीर्वाद और प्रसाद प्राप्त करते हैं।
श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति लखीमपुर परिवार के सदस्य, विभिन्न भक्त जन और सहयोगियों के सहयोग से श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिवस पर्यंत पंक्ति बद्ध दर्शन, पूजन एवं प्रसाद वितरण का क्रम निरंतर चलता रहता है।
इसी दिवस सायं सुंदर काण्ड पाठ और भंडारे प्रसाद का सुव्यवस्थित आयोजन भी किया जाता है।
प्रातः पद यात्रा से अपरान्ह चार बजे तक निर्बाध दर्शन की समुचित व्यवस्था रहने के साथ साथ लखीमपुर से गुलरी पुरवा तक के नौ किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह जगह विभिन्न भक्तों, परिवारों और संगठनों द्वारा पेयजल, शरबत, जलजीरा, प्रसाद, फल वितरण और भंडारे का आयोजन किया जाता है और प्रभु धुन गाते भक्त जन मन मगन होकर मौसम की परवाह किए बिना श्री हनुमंत लला के दर्शन को जाते हैं।
श्रद्धालु भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा इस मार्ग को सभी वाहनों के लिए दर्शन समय तक के लिए बंद कर ओयल और लखीमपुर मार्ग से रूट डाइवर्जन किया जाता है ताकि किसी को भी असुविधा न हो और सभी सुरक्षित संरक्षित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें