फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को गोल कोतवाली पुलिस में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त पर धारा 376, 363, 366 व 506 सहित पास्को को एक्ट में मुकदमा दर्ज है।
एसपी खीरी गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव भूसौरिया निवासी अभियुक्त संदीप पुत्र नरेश सिंह दुष्कर्म के आरोप के बाद से फरार चल रहा था। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। अभियुक्त को थाना गोला के अंतर्गत कोटवारा मोड जंगल के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त शादी शुदा भी है। जिसे विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें