हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ बाथम वैश्य महासभा का होली मिलन एवं वार्षिकोत्सव
मेधावियों का सम्मान, तोल मोल के बोल संग आन द स्पॉट प्रतियोगिता ने जीते सबके मन
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। बाथम वैश्य महासभा के होली मिलन समारोह एवं वार्षिकोत्सव एक ओर जहां मेधावियों का सम्मान किया गया वहीं तोल मोल के बोल और आन द स्पॉट प्रतियोगिताओं ने लोगों के दिल जीत लिए।
स्थानीय बाथम वैश्य धर्मशाला सभागार में सभाध्यक्ष रमाकांत गुप्त की अध्यक्षता, राम मोहन गुप्त के मोहक संचालन में भव्यता पूर्वक संपन्न हुए बाथम वैश्य महासभा के होली मिलन समारोह एवं वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर विधायक योगेश वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ0 इरा श्रीवास्तव एवं ब्लाक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता उपस्थित रहे।
सदर विधायक योगेश वर्मा ने भारी संख्या में उपस्थित बाथम वैश्य समाज को होली, नवरातों और नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रति वर्ष बाथम वैश्य सभा द्वारा किया जाने वाला यह कार्यक्रम अपने आप में अत्यंत अनूठा और प्रेरक है जिसमें सभी बढ़ चढ़ कर सहभागिता करते हैं। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ0 इरा श्रीवास्तव ने होली, नव संवत्सर एवं नवरात्रि की बधाईयां देते हुए कहा बनिया समाज से पूरे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि कि यह समाज जन्म से ही एमबीए होता है। तोल मोल के बोल प्रतियोगिता की उपयोगिता के संदर्भ में कहा कि इस प्रतियोगिता से मार्केट के मूल्य की समझ आती है। बाथम वैश्य सभा के सदस्य ब्लाक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता ने सभी अभ्यागतों का स्वागत करते हुए बाथम वैश्य समाज की संगठनात्मक उपयोगिता और गतिविधियों की सराहना की।
इस अवसर पर बाथम वैश्य समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं भूमि गुप्ता, श्रेया गुप्ता, शांतनु, प्रियांशु बाथम, वीर होता, अनुप्रिया गुप्ता, हर्ष बाथम, दीपांजलि, आकृति, सार्थक, श्रुति गुप्ता, शाश्वत, पुलकित गुप्ता, हर्षित गुप्ता आदि को प्रशस्ति पत्र, मेडल और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
तोल मोल के बोल प्रतियोगिता में पत्रकार अनिल श्रीवास्तव, जाह्नवी गुप्ता, शिवम गुप्ता, ऋतिक, हर्ष, अंकुर, आयुष, सम्यक बाथम, दिलीप कुमार, अरुण, दिव्यांश, रौनक, ओम गुप्ता, मीना गुप्ता, अभिमान गुप्ता, एवं निशा गुप्ता और आन दि स्पॉट प्रतियोगिता में अनुप्रिया गुप्ता, जूही, वैदिक, त्रिशा, आद्या, रोशनी, आकाश, आयुष, माधवी, अनन्या गुप्ता, निशा गुप्ता, शालू गुप्ता आदि ने गिफ्ट हैंपर और अत्याजर्षक पुरस्कार विजित किए। तोल मोल के बोल प्रतियोगता में विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को भी सहभागिता पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया।
बाथम वैश्य महासभा के होली मिलन समारोह एवं वार्षिकोत्सव में सभासद श्वेता शर्मा, सभाध्यक्ष रमाकांत गुप्त, उपाध्यक्ष राम मोहन गुप्त, महामंत्री हरी शंकर गुप्त, मंत्री अरुण कुमार गुप्त, ब्लॉक प्रमुख पवन कुमार गुप्त, शरद कुमार गुप्त, अरविंद कुमार गुप्त एडवोकेट, पूर्व सभासद नीरज गुप्त, राजीव गुप्ता, उमेश कुमार गुप्त, संतोष जी गुप्ता, राजीव सर्राफ, प्रमोद गुप्त भैया, बाथम वैश्य धर्मशाला के मंत्री सुनील बाथम, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्त,ज्वाला प्रसाद गुप्त, संजय गुप्त मंडी वाले, संजय गुप्त स्कूल वाले, हर्ष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, गिरीश गुप्ता, राजेश नागर, मीरा गुप्ता, सविता बाथम, बबिता गुप्ता, कविता गुप्ता सहित भारी संख्या में बाथम वैश्य समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे, अतिथि एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। सभी अभ्यागतों के लिए सुस्वादु जलपान की व्यवस्था रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें