योग दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने किया योग

योग दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने किया योग 
अलका आशीष 
लखीमपुर खीरी। सामूहिक सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास की थीम पर योग से होने वाले स्वास्थ लाभ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल में योग शिविर का आयोजन सीएमएस डॉ. आरके कोली के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस दौरान योग शिक्षक महेंद्र वर्मा द्वारा योग कराया गया। 
योग शिविर में बड़ी संख्या में चिकित्सालय के डॉक्टर्स, पेरामेडिकल स्टॉप व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया‌। इस दौरान सीएमएस डॉ. आरके कोली ने बताया कि शासन के निर्देश पर योग दिवस पर सामूहिक सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास की थीम पर योग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य सभी चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को योग के साथ निरोग रहने मंत्र देकर योग कराया गया और वसुधैव कुटुंबकम् के उद्देश्य को सार्थक करके आम जनमानस को योग करने के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने समस्त डॉक्टर्स और कर्मचारीयों से योग के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए लोगों को प्रेरित करने को भी कहा। जिससे शासन की मंशा पूरी हो सके और सभी को जीवन में स्वस्थ रहने के लाभ मिल सके।
वरिष्ठ परामर्शदाता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरपी वर्मा ने बताया कि योग हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि योग हमें निरोग रहने में मदद करता है। आज पूरे विश्व में योग को लोग पसंद कर रहे हैं। भारत सहित विश्व के सभी देशों में योग के प्रति लोगों का लगाव बड़ा है। यह एक बेहतर संसाधन है, निरोगी रहने का। इस दौरान मैटर्न रजनी मसीह ने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट योग करके हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।
इस दौरान डॉ सतीश वर्मा, डॉ हर्ष देव भारती, डॉ डीके पुष्कर, डॉ शिखर बाजपेई, डॉ रोहित पाठक, डॉ आलोक मौर्य, डॉ मनोज शर्मा,  डॉ कमलेन्द्र, डॉ विवेक, डॉ विकास, डॉ विमल सिंह, डॉ परवेज, डॉ विजय वर्मा, डॉ जैगम, मैटर्न रजनी मसीह, स्टाफ नर्स अंजू व अंजली, मनोज मौर्य, काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव व अनुज त्रिवेदी सहित डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ