दस से बारह तक सभी अधिकारी जनसुनवाई करेंगे - दुर्गा शक्ति नागपाल
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। आज सुबह नवागंतुक डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल लखीमपुर आयी। अधिकारियों से मिली और कोषागार जाकर डीएम का कार्यभार संभाला। अधिकारियों की बैठक की। मीडिया से भी रूबरू हुईं। डीएम ने कहा कि मीडिया से सामंजस्य जरूरी है । मीडिया कमियों को खुल कर बताए। सभी अधिकारी 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करेंगे । फरियादी दूर से आता है। उसकी बात ध्यान से सुनी जाए। जो सरकारी सुविधाएं उसे मिल सकती दी जाएं। 39 वर्षीय डीएम 2010 बैच की आईएएस हैं। उनकी देश मे 20 वीं रैंक थी। श्रीमती नागपाल बांदा जिले की डीएम थी। अब लखीमपुर की डीएम बनाई गई हैं। वह सीडीओ, जॉइंट मजिस्ट्रेट , उप शासन में विभिन्न पदों भारत सरकार की सेवा में भी कार्यरत रही है। प्रेस वार्ता में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें