मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के निर्माण एवं शिक्षा की गुणवत्ता कार्यों की हुई गहन समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के निर्माण एवं शिक्षा की गुणवत्ता कार्यों की हुई गहन समीक्षा
जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक का हुआ आयोजन  

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुसरण समिति की बैठक की गई बैठक में DDO, PD, DIOS, BSA एवं समस्त BEO उपस्थित हुए। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के निर्माण एवं शिक्षा की गुणवत्ता कार्यों की गहन समीक्षा की गई ।कई बिंदुओं पर खराब प्रगति किए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी लखीमपुर देहात पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें स्पष्टीकरण देने वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनका वेतन अवरोध किए जाने का आदेश दिया ।

खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन स्कूलों में आरटीआई के माध्यम से एडमिशन नहीं लिए जा रहे हैं उन स्कूलों से बात कर छात्रों का प्रतिशत प्रवेश कराए।

विद्यालयों को मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट का उपयोग विद्यालय एवं छात्रों की आधारभूत जरूरतों को पूर्ण करने में व्यय करें।

परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को सामान जानकारी जैसे राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आदि का ज्ञान दिया जाना सुनिश्चित करें।
 
छात्रों के अभिभावकों को मिलने वाली डीबीटी की धनराशि का उपयोग छात्रों की यूनिफॉर्म बनवाने के लिए प्रेरित करें साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सभी को ट्रैकसूट उपलब्ध कराया जाए। 

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर स्कूलों में अध्यापकों एवं छात्रों की उपस्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ