कार्यवाही की जद में आए 16 प्रधानों, 06 सचिव, 02 फर्म, नोटिस जारी

कार्यवाही की जद में आए 16 प्रधानों, 06 सचिव, 02 फर्म, नोटिस जारी

डीएम ने धौरहरा ब्लॉक में हैण्डपम्प मरम्मत, नल रिबोर की कराई जांच, उजागर हुई कमियां

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी 21अगस्त। शीर्षक "हैण्डपम्प मरम्मत व नल रिबोर कार्य में हो रहा बडा फर्जीवाड़ा" से प्रसारित समाचार का संज्ञान लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 09 जिलास्तरीय अधिकारियों से ब्लॉक धौरहरा की ग्राम पंचायत घुघुरगुट्टाबुजुर्ग, मटनी, अमेठी, केशवापुर खुर्द, रामलोक, शाहपुर, बबुरी, हरदी, डिहुआकंला, परसा, मिर्जापुरवा, महराजनगर, देवीपुरवा, हरसिंहपुर, जंगलवाली, केशवापुर कला तथा बम्हौरी में रिबोर/मरम्मत कराये गए इण्डिया मार्का हैण्डपम्पों की स्थलीय जाँच करायी। जांच में 13 ग्राम पंचायत में धनराशि रिकवरी और 03 ग्राम पंचायत में प्रक्रियात्मक त्रुटियां मिली है।

जांच में अफसरों को धनराशि 15 लाख 37 हजार 818 रुपए का अन्तर मिला तथा 02 ही फर्मो (अली कान्ट्रेक्टर एवं अली वारिस कान्ट्रेक्टर) द्वारा पूरे विकास खण्ड में कार्य कराया जाना पाया गया। जिस कारण दोनो फर्मो एवं सम्बन्धित 06 सचिवों को जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा और सम्बन्धित 16 प्रधानों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरांत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।सभी 16 प्रधान, 06 सचिव और काम करने वाली दो फर्मों पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है।

टिप्पणियाँ