डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ रक्षाबंधन महोत्सव

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ रक्षाबंधन महोत्सव

देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विशिष्ट अतिथि नीरज सिंह विभाग सम्पर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति विमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीबीएसई बोर्ड घनश्याम दास तोलानी, प्रबंधक सीबीएसई बोर्ड रवि भूषण साहनी व प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे।
 जिलाधिकारी द्वारा व मंचासीन अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को डीएम द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी व विभिन्न राज्यों के पकवानों कि प्रदर्शनी का अवलोकन किया व सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। 
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्गा शक्ति नागपाल जिला अधिकारी खीरी ने कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा संचालित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रथम संस्करण की पुस्तक का विमोचन किया। विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण मात्र भारती समिति की बहने एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने चिर परिचित अंदाज में मोटीवेट किया गया। उन्होंने छात्रों से कहा कि-

तू खुद की खोज में निकल !
तू किस लिए हताश है ?
तू चल, तेरे वजूद की 
समय को भी तलाश है !
ऐसे ओजस्वी भाषण को सुनकर सभी छात्र छात्राएं मंत्रमुग्ध हो गये।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी महोदया, समस्त अतिथियों,छात्र छात्राओं व आचार्य परिवार का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ