बुजुर्ग महिला से बाइक सवार उचक्कों ने छीनी सोने की चेन
संकटा देवी चौकी क्षेत्र की घटना
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र की संकटा देवी चौकी क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हैं। शनिवार की सुबह सिंचाई विभाग नहर रोड पर 132 केवीए पावर हाउस के पास बाइक सवार उचक्कों ने एक बुजुर्ग महिला से उसके गले में पड़ी सोने की चेन छीनी ली। इस सड़क पर यह पहली वारदात नहीं है। अभी दो-चार दिन पूर्व ही एक और महिला से इसी तरह के बाइक सवारों ने चेंन छीनी थी।
पीड़ित महिला के बेटे मोंटी तिवारी ने बताया कि उनकी माता जी सुबह टहलने गईं थीं, इसी दौरान पावर हाउस के गेट पर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और पीछे से उनके गले में पड़ी चेन छीनकर वहां से भाग गए। माताजी ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे परंतु तब तक उचक्के वहां से भाग चुके थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी बनता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें