खतरों के खिलाड़ी बने सीएमएस, फायर सेफ्टी मॉकड्रिल में लिया भाग

खतरों के खिलाड़ी बने सीएमएस, फायर सेफ्टी मॉकड्रिल में लिया भाग

अलका आशीष 
लखीमपुर खीरी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लखीमपुर खीरी सम्बद्ध जिला पुरुष चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में फायर सेफ्टी सम्बन्धित माॅकड्रिल का आयोजन सीएमएस डाॅ आरके कोली के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी राहुल वर्मा के द्वारा चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को आग बुझाने के तरीके व उपकरणों को चलाना सिखाया गया। 

सीएमएस डाॅ. आरके कोली ने फायर सेफ्टी सम्बन्धित माॅकड्रिल को लेकर बताया कि माॅकड्रिल का उद्देश्य समस्त चिकित्सक व कर्मचारियों को विषम परिस्थितियों के लिये तैयार करना था झांसी में हुई दुर्घटना के बाद चिकित्सालयों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ऐसे हालात से निपटने व समस्त फायर उपकरणों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश शासन के द्वारा दिये गये थे। इसी क्रम में मंगलवार को प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी राहुल वर्मा एवं फायरमैन दीपक के द्वारा फायर सेफ्टी माॅकड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण में अस्पतालों में लगे फायर एक्सटिंगयूजर को निकालने, लाॅक हटाने व चलाने के बारे में विस्तार से बताया गया। आग जलाकर उसे बुझाने को लेकर चिकित्सकों व स्टाॅफ सहित स्वयं उन्होने भी इन्हे चलाया और आग को बुझाया इसी के साथ आग को बुझाने के लिये फायर बाॅक्स के अन्दर रखे पाइप को लगाकर पानी के माध्यम से भी आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। वही घरेलू सेलेण्डर के लीक होने व आग लग जाने की दशा में अग्नि शमन अधिकारी राहुल वर्मा ने बताया कि इस समय डरने की आवश्यकता नही है। घर में मौजूद बोरे कम्बल, जूट के बोरे या सूती कपड़े को पूरी तरह से गीला कर एक झटके से गैस निकलने वाली जगह पर मारकर आग को बुझाया जा सकता है वही आग बुझाने के लिये मिट्टी या बालू न मिलने की दशा में घर में रखा आटा भी आप इस्तेमाल कर सकते है और इससे भी आग को बुझा सकते है। इस दौरान डाॅ. एसके मिश्रा, डाॅ. आरपी वर्मा, डाॅ. एके द्विवेदी, डाॅ. शिखर बाजपेयी, डाॅ. विवेक यादव, डॉ कादिर, नर्सिग आफीसर अंजू कनौजिया, लिपिक मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी देव नंदन श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सहदेव सचान, अमरेन्द्र सिंह, सरिता गुप्ता, नीरज वर्मा, हेल्प डेस्क से पंकज कुमार शुक्ला, वार्ड ब्वाय मुकेश, नीलेश गुप्ता, विशाल जायसवाल, गार्ड में अनिल कुमार, सूरज कुमार, आदि मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ