आरती श्रीवास्तव को "महाकुंभ अमृत गंगा सम्मान 2025" से किया गया सम्मानित"

आरती श्रीवास्तव को "महाकुंभ अमृत गंगा सम्मान 2025" से किया गया सम्मानित

"गंगा विश्व धरोहर मंच, नीला फाउंडेशन, रसायन विज्ञान विभाग सी एम पी डिग्री कॉलेज प्रयागराज द्वारा दिया गया सम्मान" 
देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर-खीरी। डॉ शंभू नौटियाल संयोजक "गंगा विश्व धरोहर मंच " एवं रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में "गंगा संवाद राष्ट्रीय संगोष्ठी"का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश के उन 10 पदाधिकारियों/स्वयं सेवियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने  महाकुम्भ प्रयागराज 2025 में पूरे समय मेले में रहकर आग लगने, भगदड़ होने एवम विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर श्रद्धालुओ/साधू संन्यासियों की जान बचाई, इसके अलावा रेडक्रॉस प्राथमिक चिकित्सा शिविर में पूरे समय रहकर हजारों घायलों, घबराहट से पीड़ित मूर्क्षित, तीर्थयात्रियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों की सहायता की ।

     महाकुंभ प्रयागराज 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  देवरिया जनपद से अखिलेंद्र शाही उप सभापति रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी जनपद से आरती श्रीवास्तव लेखाकार महाकुंभ प्रयागराज रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश, अधिवक्ता अनुराग सक्सेना, हरयंक सिंह, हीरांगिनी, अंशिका, सुल्तानपुर जनपद से जय प्रकाश शुक्ला मेला प्रभारी, दीपिका सिंह एवम रजनीश शर्मा एवम अमृत लाल असिस्टेंट कमिश्नर सेंट जान एंबुलेंस झारखंड को गंगा विश्व धरोहर मंच, नीला फाउंडेशन, रसायन विज्ञान विभाग सी एम पी डिग्री कॉलेज प्रयागराज द्वारा सम्मानित किया गया।

   कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थिति जनों द्वारा गंगा विश्व धरोहर विषय पर चर्चा परिचर्चा की गई एवं उपस्थित जनों को गंगा को स्वच्छ बनाए रखने हेतु जागरूक किया
      गंगा विश्व धरोहर मंच कार्यक्रम में उत्तरकाशी से आई हुई टीम का भी रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश के स्वयंसेवियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं डॉ रवींद्र शर्मा चेयरमैन रेडक्रॉस लखीमपुर खीरी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

टिप्पणियाँ