डॉ रवि मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ

डॉ रवि मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ

लखीमपुर-खीरी। डॉ रवि मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में विद्यारंभ संस्कार एवं पाटी पूजन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय का नवीन संचालन भी आरंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक कपिल श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान करके की गई। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी माध्यम स्कूल के कोआर्डिनेटर ने सुव्यवस्थित रूप से किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों, प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन से हुई। इसके बाद पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ आहुति देकर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिले भर से गणमान्य नागरिक, अभिभावक और नन्हे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विद्यारंभ संस्कार एवं पाटी पूजन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की और वहां उपस्थित छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक कपिल श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों को बसंत पंचमी, विद्यारंभ संस्कार और पाटी पूजन की शुभकामनाएं दी और धन्यवाद ज्ञापित किया।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. ईरा श्रीवास्तव ने भी अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों ने जो जिम्मेदारी विद्यालय को सौंपी है, विद्यालय परिवार उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएगा, और भविष्य में हर क्षेत्र में विद्यालय अपना नाम शीर्ष शिखर पर स्थापित करेगा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ एक पारंपरिक तहरी भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों को स्वादिष्ट तहरी का प्रसाद प्रदान किया गया। यह आयोजन विद्यालय की परंपराओं और सामूहिक उत्सव की भावना को और भी प्रगाढ़ करता है।

टिप्पणियाँ