इंटरनेशनल हार्ट फेल्योर अवेयरनेस वीक" कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य लखीमपुर मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन की शुरुआत करी तथा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
लखीमपुर के ईलाइट इन होटल में , 12 तारीख को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखीमपुर के द्वारा The Lord’s Show’ के तत्वावधान में इंटरनेशनल हार्ट फेल्योर अवेयरनेस वीक के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस.पी.वर्मा , डॉ अरविंद मिश्रा डॉ संजीव भल्ला , डॉ एन.के. वर्मा, डॉ अर्पित वर्मा, डॉ शिशिर पाण्डेय आदि ने जनता के समक्ष सरल भाषा में अपने विचार रखे
कार्यक्रम में डॉ अखिलेश वर्मा, डॉ अनिल वर्मा, डॉ संतोष मिश्रा, डॉ अरविंद दीक्षित , डॉ मनोज कुमार, डॉ इंद्रेश राजावत, डॉ अक्षत मिश्रा आदि चिकित्सकों ने भाग लिया और हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संयोजन प्रभाकर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने हार्ट फेल्योर के लक्षण, बचाव और नवीनतम उपचार विधियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान लोगों को हृदय रोगों से बचाव के लिए जीवनशैली में आवश्यक बदलाव, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के संयोजक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ अखिलेश खरे ने कहा, "हमारा उद्देश्य लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर सही उपचार की जानकारी प्रदान करना है। वहीं सचिव डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी आई. एम. ए लखीमपुर खीरी इस तरह के जागरूकता अभियानों का आयोजन जारी रखेगा ।"
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस ने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की गई और इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें