जिले में सीएम सामूहिक विवाह का आयोजन आज, सीडीओ ने अफसरों संग परखी तैयारियां, दिए निर्देश
जीआईसी में होगा सामूहिक विवाह, परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे 551 जोड़े, तैयारियां पूरी
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी 22 फरवरी। रविवार को जिला मुख्यालय के जीआईसी ग्राउंड में 551 होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने अफसरों संग जीआईसी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी का स्थलीय जायजा लिया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंडप की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने खाने के पंडाल की व्यवस्थाएं देखी तथा निर्देश दिए कि खाने की व्यवस्था विकास खण्ड वार करायी जाये। उन्होंने उपहारों के वितरण के लिए बनाए गए काउंटरों का अवलोकन कर व्यवस्थित ढंग से वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कार्यक्रम में जोड़ों के विवाह रजिस्ट्रेशन, समान वितरण तथा उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
सीडीओ ने कहा कि विवाह वेदी के पास पुरोहित अपनी देखरेख में पूरे विधि विधान और रीति रिवाज से विवाह को संपन्न करेंगे।
उन्होंने विवाह मण्डप की तैयारी, वर-वधु के साथ आये हुए परिजनों, रिश्तेदार, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य के बैठने की व्यवस्था इत्यादि के साथ-साथ पार्किंग, चिकित्सा सुविधा, उपहार सामग्री वितरण सहित सभी जरूरी बिंदुओं के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बताते चलें कि जीआईसी में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ब्लॉक लखीमपुर, फूलबेहड़, ईसानगर, नकहा, धौरहरा और नगर पालिका लखीमपुर, खीरी, ओयल के कुल 551 जोड़े का परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद संजय कुमार , विभिन्न ब्लॉकों के बीडीओ एवं विवाह से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें