वीडियो वायरल मामले में बोले डॉ सौरभ शुक्ला, दबाव में लेकर बनाई गई थी वीडीयो क्लिप

वीडियो वायरल मामले में बोले डॉ सौरभ शुक्ला, दबाव में लेकर बनाई गई थी वीडीयो क्लिप

लखीमपुर खीरी। जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में तैनात डॉक्टर की सोशल मीडिया पर वायरल विडियो क्लिप को लेकर जब महकमा एक्शन में आया तो डॉक्टर को प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ वाणी गुप्ता द्वारा तलब कर लिया गया। इसके बाद जांच टीम का गठन हुआ और वहां जो कुछ सामने आया वह भी हैरान करने वाला था। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि डॉ सौरभ शुक्ला, अस्सिटेंट प्रोफेसर द्वारा डॉ आरके कोली, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय खीरी पर जो आरोप लगाये गये हैं, उक्त को संज्ञान में लेते हुए प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविघालय, लखीमपुर खीरी द्वारा एक जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है, वहीं डॉ सौरभ शुक्ला, अस्सिटेंट प्रोफेसर से वार्ता भी गई है, जिसमें यह तथ्य सामने आए हैं कि डॉ सौरभ शुक्ला को दबाव में लेकर उक्त विडियो क्लिप बनवाई गई और उसे वायरल कर दिया गया। गठित जांच कमेटी से रिर्पोट प्राप्त होते ही दोषी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

टिप्पणियाँ