रेडक्रॉस ने दिया क्षयरोगियों को होली का उपहार, बाटी पोषण पोटली

रेडक्रॉस ने दिया क्षयरोगियों को होली का उपहार, बाटी पोषण पोटली 

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन टीबी मुक्त भारत 2025 के तहत रेडक्रॉस सोसायटी खीरी के द्वारा 11 नए क्षय रोगियों को जिला क्षय रोग केंद्र पर चेयरमैन रेडक्रॉस डॉ रवींद्र शर्मा व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल  गुप्ता की अध्यक्षता में पोषण पोटली भेट की गई।
      उक्त कार्यक्रम में क्षय रोगियों को डॉ रवींद्र शर्मा द्वारा ये शिक्षा दी गई की उपचार के दौरान सरकार से मिलने वाली औषधियों का बिना टूटे सेवन करें , तथा  रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रोटीन युक्त आहार लेने हेतु जागरूक किया गया।
      
पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में रेडक्रास जिला सचिव आरती श्रीवास्तव, डॉ रवि अवस्थी उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ रजत अवस्थीमेडिकल ऑफिसर, रंजीत कुमार जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर , रेडक्रॉस आजीवन सदस्य अनुराग सक्सेना, पंकज परमी, नीतीश श्रीवास्तव,अनुदीप वर्मा, करुणा वर्मा इत्यादि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

टिप्पणियाँ