त्योहारों में किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिसकर्मी हुए तैयार, रिहर्सल कर दिखाई ताकत

त्योहारों में किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिसकर्मी हुए तैयार, रिहर्सल कर दिखाई ताकत

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बलवा ड्रिल/दंगा नियंत्रण का हुआ रिहर्सल
देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। एक साथ पढ़ रहे हिंदू मुस्लिम त्योहारों के दृष्टिगत खीरी पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर रविवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर रिहर्सल किया। मार्च माह में रमजान माह, ईद-उल-फितर, होली एवं नवरात्रि आदि त्योहार पढ़ रहे हैं। जिसके दृष्टिगत संवेदनशीलता व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दंगारोधी उपकरणों के साथ मॉक बल्वा ड्रिल/दंगारोधी ड्रिल का आयोजन किया गया है। जिसमें खीरी पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौजूद है।
इस बार एक साथ दो समुदायों के त्योहार पढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए पुलिस भी किसी तरह की चूक नहीं करना चाहती। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिसकर्मी तैयार रहे जिसे लेकर पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉक बल्वा ड्रिल/दंगारोधी ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी(पश्चिमी/पूर्वी), क्षेत्राधिकारी मितौली/लाइन शमशेर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष फूलबेहड़, महिला थाना, निघासन, सम्पूर्णानगर, मैलानी, पसगवां, मैगलगंज व एएचटीयू मय पुलिस बल तथा न्यायालय सुरक्षा, अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय, फायर टेण्डर एवं पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ