बच्चों को कुपोषण, रतौंधी और संक्रमण से बचाने को स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने जिला महिला चिकित्सालय से किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कमलेश अवस्थी
लखीमपुर खीरी। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा द्वारा विटामिन-ए खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर किया गया।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए विटामिन ए संपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण, रतौंधी और संक्रमण से लड़ने की शक्ति को बढ़ाना है।
उन्होंने ने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बाद घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य दिलवाएं और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क करें। जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और वह कई बीमारियों से बच सकेंगे। यह खुराक बच्चों को निःशुल्क दी जाती है और यह पूरी तरह सुरक्षित है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवि मोहन गुप्ता ने बताया कि यह अभियान 9 जुलाई से 9 अगस्त तक चलाया जाएगा, इसके लिए समस्त तैयारी पहले से ही पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. विकास सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर चाई मुकेश चौहान सहित जिला महिला चिकित्सालय और डीआईओ कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें