अभिषेक कुमार कश्यप बने जिला अध्यक्ष योगेश मौर्य जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की लखीमपुर शाखा का हुआ पुनर्गठन
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की लखीमपुर शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन प्रांजल तिवारी प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में रविवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता यूसुफ व मंडल अध्यक्ष दधीचि सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेश शर्मा चीफ फार्मेसी अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए सभी की सहमति से अभिषेक कुमार कश्यप को जिलाध्यक्ष, योगेश मौर्य को जिला मंत्री, अमन कुमार को प्रवक्ता, मोहम्मद शाहफहेद अंसारी जिला सचिव, कृष्ण कुमार को मीडिया प्रभारी, अनील कुमार को संगठन मंत्री घोषित किया गया। सभी को संगठन के अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें