स्वतंत्रता दिवस पर "कलांश आर्ट स्टूडियो" में ‘देशभक्ति के रंग’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर "कलांश आर्ट स्टूडियो" में ‘देशभक्ति के रंग’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क डेस्क 
लखनऊ, 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कला निकेतन सोसायटी द्वारा प्रायोजित "कलांश आर्ट स्टूडियो" में  "देशभक्ति के रंग" कार्यक्रम का आयोजन देशप्रेम और सांस्कृतिक उल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान, भारतीय संस्कृति की समृद्धि और राष्ट्रप्रेम की भावना को चित्रकला के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के माननीय अध्यक्ष डाॅ० सुनील कुमार विश्वकर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशेष अतिथि के रूप में राज्य ललित कला अकादमी के माननीय सदस्य एवं अखिल भारतीय सह संयोजक, राष्ट्रीय कला मंच श्री अभिनव दीप जी, राज्य ललित कला अकादमी के माननीय सदस्य डाॅ० सुनील कुमार सिंह कुशवाह जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डाॅ० सुनील कुमार विश्वकर्मा जी का स्वागत कलांश आर्ट स्टूडियो की सदस्य हर्षिका सिंह एवं मानसी मौर्या ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। कार्यक्रम के संयोजक शिवम वर्मा तथा सहसंयोजक विमल प्रकाश रहे, जिन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डाॅ० सुनील कुमार विश्वकर्मा जी द्वारा प्रस्तुत पेंटिंग डेमोंस्ट्रेशन रहा, जिसमें उन्होंने अपने अद्वितीय कलात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों को चित्रकला की तकनीकी बारीकियों, रंगों के प्रभावी प्रयोग तथा विषय अभिव्यक्ति के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उनकी प्रेरणादायक कार्यशैली ने उपस्थित युवा कलाकारों में नई सृजनात्मक ऊर्जा का संचार किया।

अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय कला एवं संस्कृति के संवर्धन का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

टिप्पणियाँ