स्वतंत्रता दिवस पर बोले सीएमओ- स्वदेशी अपनाकर करें अपने देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत

स्वतंत्रता दिवस पर बोले सीएमओ- स्वदेशी अपनाकर करें अपने देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत

उन्होंने सभी से स्वदेशी अपनाकर देश की प्रगति में भागीदार बनने की अपील की

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय प्रांगण में भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अतिथियों के साथ राष्ट्रगान गाया। तिरंगे की शान में गुंजे राष्ट्रगान ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर डॉ. संतोष गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की आजादी में बलिदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का संकल्प है। उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिले। साथी ही उन्होंने कहा कि भारत देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत सरकार का उद्देश्य इसे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है, जिसकी और हम तेजी से अग्रसर हैं।

कार्यक्रम के दौरान एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत और लोकगीत प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया और वातावरण देशप्रेम की भावना से भर उठा। इन छात्रों में सोनम वर्मा व अंकित वर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की अनुष्का मौर्य ने देशभक्ति गीत अनामिका वर्मा ने काव्य गीत विनीता कनौजिया ने देशभक्ति गीत कोशिका आर्य ने कविता सीमा देवी ने देशभक्ति गीत व गीतिका सिंह राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया। किसी के साथ निधि उपाध्याय रमेश चंद्र मिश्र रफीक विनोद श्वेता सिंह ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

मुख्य द्वार पर छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोलियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इन रंगोलियों में आजादी के अमर प्रतीकों और तिरंगे के रंगों की झलक साफ दिखाई दी। सीएमओ डॉ. गुप्ता ने रंगोली बनाने वाली छात्राओं की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

अंत में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और राष्ट्र की एकता, अखंडता व प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, एसीएमओ डॉ आरएम गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद वर्मा, डॉ अमितेश द्विवेदी, डॉ लालजी पासी, डीएमओ हरिशंकर वर्मा ने इस पर्व पर अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशिक्षु छात्राएं और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा द्वारा किया गया।
जेल अस्पताल में कैदियों को वितरित किए फल
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने जेल अधीक्षक पीडी बरौनियां के साथ जेल अस्पताल में भार्ती मरीजों को फल वितरित किए, उनसे उनका हाल-चाल पूंछा। कैदियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना भी दी।

टिप्पणियाँ