बाढ़ पीड़ितों के लिए रेडक्रॉस द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर व चिकित्सा शिविर

बाढ़ पीड़ितों के लिए रेडक्रॉस द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर व चिकित्सा शिविर

कटान पीड़ित परिवारों का किया गया सर्वेक्षण बाटी गई राहत सामग्री
देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। ब्लॉक निघासन ग्राम ग्रांट 12 के कटान पीड़ित परिवारों हेतु रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य शिविर/प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें आवश्यक दवाइयां व राहत सामग्री भी बांटी गई। 
बाढ़ व कटान की वजह से ग्रंट नम्बर 12 का अस्तित्व खतरे में हैं एक - एक करके लगभग 70 परिवार नदी में समा चुके हैं। एक प्राचीन शिव मन्दिर सहित दो मंदिर  भी नदी  में समा गए हैं।
        ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवारों के सदस्यों को  कड़ी धूप, बरसात में खुले में रहना पड़ रहा हैं जिसमें उन्हें विभिन्न तरह की स्किन की बिमारिया, वायरल बुखार एवम बाढ़ के पानी से होने वाली तामाम अन्य बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुऐ रेडक्रॉस खीरी द्वारा ग्रांट 12 में स्वाथ्य शिविर लगाया गया एवं पूर्व एसीएमओ व रेड क्रॉस के चेयरमैन डा रवींद्र शर्मा द्वारा विभिन्न रोग से संबंधित दवाइयां एवं परामर्श दिया गया।
   रेडक्रॉस खीरी सचिव आरती श्रीवस्तव द्वारा ग्रामीणों की सहायता से कटान पीडित परिवारों की एक सूची बनवाई गईं एवं रेडक्रॉस आजीवन सदस्य आदित्य मिश्रा (लेखपाल) बबिता सक्सेना, अनुराग सक्सेना , स्वयंसेवी हरयंक सिंग,सुनीता सिंह अमरनाथ शुक्ला द्वारा 10 अत्यंत गरीब कटान पीड़ित परिवारों को त्रिपाल एवं हाइजीन किट वितरित की गईं। कुल 26 परिवारों को हाइजीन किट भेंट की गईं ।
      कटान से अपना घर खो चुके कई परिवार सदमे में हैं पीड़ितो ने बताया कि राजाराम के घर तक जब पानी पहुंचा तो उनकी पत्नी ने अपना घर कटता देखकर कहा "हाय अब का हमरा भी घर कट जइहै" उसके बाद वो सदमे में चली गईं और उनकी मृत्यु हों गई।
    हर तरह की कठिन परेशानियों से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रमूख रूप से बंधे से बाहर जमीन दिलवाने की बात की त्वरित राहत के तौर पर त्रिपाल, मच्छरदानी, बर्तन, कपड़े, खाद्य सामग्री, दवाई आदि की आवश्यकता बताई।

टिप्पणियाँ