रानी लक्ष्मीबाई डिग्री कॉलेज में निःशुल्क नेत्र शिविर, 400 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

रानी लक्ष्मीबाई डिग्री कॉलेज में निःशुल्क नेत्र शिविर, 400 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण



देवनन्दन श्रीवास्तव 

लखीमपुर खीरी। दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को रानी लक्ष्मीबाई डिग्री कॉलेज, आलपुर-मितौली में सीतापुर आँख अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संदीप वर्मा द्वारा आयोजित कराया गया।

शिविर में कुल 400 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 140 मरीजों को ऑपरेशन हेतु सीतापुर आँख अस्पताल, सीतापुर भेजा गया


शिविर में सीतापुर आँख अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें डॉ. श्रुति सक्सेना (आई सर्जन), सिमरन मौर्य (ऑप्टोमेट्रिस्ट), निष्ठा राही (ऑप्टोमेट्रिस्ट), इलिमा हारुन (ऑप्टोमेट्रिस्ट), समीरा (डीओए), गौरी मिश्रा (डीओए), रितेश (डीओए), गोविंद विश्वकर्मा, रामकिशोर शुक्ला, अमन सिंह, शिवांकी वर्मा और दीप्ति पाल शामिल रहे।



कार्यक्रम के सफल संचालन में संजय वर्मा (प्रबंधक, रानी लक्ष्मीबाई डिग्री कॉलेज), उपप्रधानाचार्य शत्रोहन लाल, उदय वीर, नंद लाल वर्मा और सुनील वर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

इस निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के अनेक मरीजों को नेत्र जांच एवं उपचार की निःशुल्क सुविधा प्राप्त हुई।

टिप्पणियाँ