लखीमपुर दशहरा मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिखरे कला और संस्कृति के रंग
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। नगर पालिका परिषद के आयोजन और जेसी आई लखीमपुर खीरी के संयोजन में, स्व. डा रवि श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में मंच पर सनातन संस्कृति, राष्ट्र प्रेम, रामायण, स्वदेशी, लोक गीत और नृत्य के अनुपम रंग बिखरे, जिन्होंने सभी को मन मुग्ध कर लिया। कुशल मंच संचालन और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वर्तमान स्वरूप निर्धारण हित समाज सेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त के विशिष्ट सम्मान सहित समाज के विभिन्न सेवियों, मेघा और प्रतिभाओं का मंच से सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।
रामलीला मैदान के सांस्कृतिक मंच पर
नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव, समाजसेवी कपिल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि द्वय डा बीना चौरसिया और डॉ राखी चौहान एवं मेलाध्यक्ष कौशल तिवारी एडवोकेट द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जेसीआई लखीमपुर के अध्यक्ष शुभम टंडन के नेतृत्व, सचिन अग्रवाल, विश्वास सेठ राहुल माथुर एवं अंकित मित्तल के निर्देशन, कनिष्क बरनवाल और राजेश पटेल के मार्गदर्शन तथा राम मोहन गुप्त एवं विशाल सेठ के संयुक्त संचालन, कुलदीप गुप्ता एवं सौरभ वर्मा के समन्वयन में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में डा रवि मेमोरियल स्कूल को विजेता, नेशनल पब्लिक स्कूल ओयल उप विजेता, नव भारत पब्लिक स्कूल, गुरु गोविंद सिंह एकेडमी एवं राजकीय कन्या इंटर कालेज ने सांत्वना तथा सीनियर वर्ग में नेशनल पब्लिक स्कूल ओयल ने विजेता, गुरु गोविंद सिंह एकेडमी ने उप विजेता तथा नव भारत पब्लिक स्कूल एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने सांत्वना पुरस्कार विजित किए। जेसी मीता गर्ग, कुमकुम गुप्ता एवं मंजू बरनवाल ने विज्ञ निर्णायकों की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू सभा के जिलाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अमित गुप्ता, जिला महामंत्री आशीष गुप्ता 'छोटू', सीबीएस सी बोर्ड सीतापुर लखीमपुर के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र गुप्ता, जेसीज के अध्यक्ष शुभम टंडन, पूर्वाध्यक्ष कनिष्क बरनवाल,भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा अध्यक्ष आर्येंद्र पाल सिंह, डॉ रवि मेमोरियल स्कूल की प्रधानाचार्या सुमन श्रीवास्तव, डा नागेश्वर सिंह, डा बवाल किशोर वर्मा, डा राहुल सिंह, वीरपाल सिंह, रवि कश्यप, मनोज कुमार एवं राम नरेश वर्मा को सेवा सम्मान तथा समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त को विशिष्ट सेवा सहयोग सम्मान प्रदान कर न पा परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। जेसी आई संस्था द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव, समाजसेवी कपिल श्रीवास्तव, मेलाधिकारी इंजी. समरा सईद एवं मेलाध्यक्ष कौशल तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व स्व. डा रवि श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में मध्य रात्रि तक भारी संख्या दर्शकों, अतिथि, पालिका के सभासद, अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस प्रशासन सहित जेसी सदस्य मौजूद रहे तथा जेसी परिवार द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ साथ बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्टाफ को लांच पैकेट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान व्यक्तित्व विकास संगठन जेसीज द्वारा "हम से जुड़े, आगे बढ़ें" प्रेरक प्रस्तुति के साथ साथ स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, स्वच्छता अपनाने, एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के सुसंयोजन में जेसी सचिन अग्रवाल, विश्वास सेठ, राहुल माथुर, राजेश पटेल, कनिष्क बरनवाल, कुशाग्र अग्रवाल सहित विभिन्न सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें