आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से ही स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा – डॉ.अश्वनी गुप्ता

आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से ही स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा – डॉ.अश्वनी गुप्ता 

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। धनतेरस के दिन आरोग्य भारती लखीमपुर द्वारा आज भगवान धन्वंतरि जयंती कार्यक्रम शहर के प्रमुख विद्यालय एन . एस.गोल्डन फ्यूचर एकेडमी में मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अश्वनी गुप्ता जी (प्रांतीय उपाध्यक्ष आरोग्य भारती अवध प्रांत) एवं विद्यालय प्रबंधक श्रीमान सरोज शर्मा जी द्वारा भगवान धन्वंतरि जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर  सामूहिक पुष्पार्चन ,आरती , पूजन  कर किया गया l कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती के सचिव श्री हरे कृष्ण अवस्थी द्वारा किया गया l मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को निरोग रहने के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम को नियमित स्थान देने एवं संतुलित आहार लेने पर बल दिया l साथ ही साथ अपने शरीर को निरोग रखकर भारत मां की सेवा हेतु पंच परिवर्तन पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी,कुटुंब प्रबोधन एवं नागरिक कर्तव्य* के प्रति जागरूक कर अपनी जीवन शैली में पूर्ण रूप से शामिल करने का आवाहन किया l
 कक्षा तीन के विद्यार्थी भैया अभिनव सिंह की अद्वितीय चित्रकला( जिसमें उसने भगवान धन्वंतरि का पूरा चित्र देख-देख करके बनाया ) के  कारण उसको मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया गया।कलश सजावट तथा दीप सजावट के साथ-साथ रंगोली सजावट के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्री सरोज शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया।
 भगवान धन्वंतरि जयंती के इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आयुषी त्रिवेदी जी , फूलबेहड़ खंड संयोजक सनूप त्रिवेदी जी समस्त आचार्यगण ,आचार्य बहनो समेत विद्यालय के सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ