सरकारी धान खरीद केंद्रों पर किसानों की बढ़ी परेशानी, विक्रय के लिए हो रहे परेशान

सरकारी धान खरीद केंद्रों पर किसानों की बढ़ी परेशानी, विक्रय के लिए हो रहे परेशान


लखीमपुर-खीरी। बांकेगंज क्षेत्र के किसान इस समय अपनी मेहनत की कमाई को बेचने के लिए परेशान घूम रहे हैं। धान की फसल तैयार होने के बाद भी सरकारी खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू न होने से किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। दलालों और बिचौलियों के चक्कर में फंसकर किसान बेचैनी से अपनी फसल की बिक्री का इंतजार कर रहे हैं।

बांकेगंज ब्लॉक मुख्यालय पर सरकारी खरीद केंद्र अब तक शुरू न होने के कारण किसानों को करीब 30 किलोमीटर दूर गोला मंडी समिति तक जाना पड़ रहा है। वहां कुल 34 केंद्र तो खुले हैं, पर भीड़ और धीमी प्रक्रिया के चलते किसानों को लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ता है।

ग्रामीण सहकारी समितियों की स्थिति भी बेहद खराब बताई जा रही है। उप्र उपभोक्ता संघ (यूपीएसएस) के तहत चल रहे कई क्रय केंद्रों के कागजों में तो खरीद दिखाई जा रही है, लेकिन जमीन पर हालात कुछ और हैं।

गोला मंडी के भीतर पांच और बाहरी क्षेत्रों में चार केंद्र सक्रिय हैं। इनमें सुभाष नगर, इजलिमपुर, दाऊदपुर और ममरी क्रय केंद्रों पर अब तक बहुत कम मात्रा में ही धान की खरीद हुई है। उदाहरण के तौर पर ममरी केंद्र पर केवल 21 क्विंटल धान की खरीद दर्ज की गई है, जिससे किसानों में निराशा का माहौल है।

क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुभाष कुमार के अनुसार तहसील क्षेत्र के 34 केंद्रों पर अब तक लगभग 20 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी एजेंसियों को तेजी से खरीद बढ़ाने और किसानों को सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ