विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) बैठक का हुआ आयोजन
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। जिला पंचायत सभागार लखीमपुर खीरी में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ रहे तथा कार्यक्रम का संचालन संजय मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ ने कहा कि 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश में जो ये एसआईआर का कार्यक्रम चल रहा है उसको पूरा करके मतदाता सूची जारी कर दी गई है। अब इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका यह है कि जो लोग किसी त्रुटिवश इस मतदाता सूची से वंचित रह गए है। किसी कारण से उनका नाम छूट गया है या कोई नए मतदाता है उनका बनना है या विरोधी राजनैतिक दल ने कुछ ऐसे वोट बना दिया है जिनका वोट नहीं बनना चाहिए था ऐसी सारी त्रुटियों को सुधार करने का आपका 31 जनवरी तक का समय है। उसके लिए जो आवश्यक फार्म है उनके विषय में बहुत विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ना, नाम सुधार करना और फिर कोई ऐसे वोटर है जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने चाहिए उनका निरस्तीकरण करना।
इन सबके लिए अलग-अलग फार्म है। वोटर लिस्ट को देखकर करके उस फार्म को भर करके आप जो भी त्रुटि 6 जनवरी की वोटर लिस्ट में है उसको सुधार सकते है उसके लिए 31 जनवरी तक का समय आपके पास है। आज यह बैठक इसीलिए की गई है कि कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर में जो वोटर कम हुए है उसमें पार्टी में चिंता का विषय यह है कि इतनी बड़ी संख्या में वोटर कम हुए है तो हम लोग इसका निरीक्षण जरूर करें हालांकि यह जो कार्यक्रम चल रहा है इसका उद्देश्य यही है कि जो ठीक व सही वोटर है वह वोटर लिस्ट में रहे। यह कोई नया काम नहीं है और पहले शायद आप एसआईआर नाम भी सुने नहीं होगे। कभी इतनी चर्चा भी नहीं हुई होगी। वोटर लिस्ट का काम है कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ते है हटते है, छूटते है लेकिन ऐसी चर्चा कभी नहीं होती थी कि जिससे एसआईआर पूरे देश में एक ऐसा मुद्दा बन जाए जो एक राजनैतिक विषय के तहत बहुत से हमारे विरोधी दलों के द्वारा समय-समय पर उठाया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई भी ऐसा काम नहीं कर रही है जो इस देश में कभी हुआ न हो। हम सारे काम वहीं कर रहे है जो हमारे संविधान संवत् है जो किसी भी सरकार को करने चाहिए लेकिन वह सारे काम ऐसे होने चाहिए जिनके निमित्त वह आर्टिकल बने है एक्ट बने है धाराएं बनी है उसके लिए उनका उपयोग हो उनका दुरूपयोग न हो हमने सिर्फ इतना किया है पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जो फिलोसपी थी दर्शन था दर्शन कभी बदलता नहीं है फिलोसपी जब स्थापित होती है तो उसके जो सिद्धांन्त होते है वह समय-समय पर हमेशा जैसी परिस्थितियां जैसा समय होता है उसके अनुरूप परिणाम देते है। भाजपा ने नया कुछ नहीं किया लेकिन पिछले 11 वर्षों में पूरे देश में जिस तरह का बदलाव आया जिस तरह का सकारात्मक परिवर्तन हुआ उससे देश में न केवल भाजपा की साख बढ़ी हमारे वोटर बढ़े है यही कारण है कि विरोधी राजनैतिक दल अनेको प्रयास करते है वो दुष्प्रचार करते है लेकिन उसके बाद भी परिणाम उनके पक्ष में नहीं आता है।
स कार्यक्रम में पवन गुप्ता ब्लाक प्रमुख नकहा, कुलभूषण सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विश्वनाथ सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख फूलबेहड़, अरविन्द गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोंटी पाल, सभासद राकेश मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख आशुतोष वर्मा, मनोज वर्मा पूर्व मंत्री भाजपा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0, पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुन्ना लाल अवस्थी, पूर्व सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, आर0पी0 कटियार अध्यक्ष भूमि विकास बैंक लखीमपुर, सतीश श्रीवास्तव, विपिन मिश्रा, अनुज शुक्ला ‘बीटू’, प्रदीप शुक्ला, पन्ना लाल अग्रवाल, डा0 बबलू गुप्ता, अशोक जायसवाल, संजय गिरि, सतीश चौधरी, वीरपाल मिश्रा, राहुल चौरसिया, सूरज पाण्डेय, भैय्या लाल तिवारी, अरूण कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(अम्बरीष सिंह)
प्रवक्ता
पूर्व सांसद, 28 खीरी लोकसभा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें