आईएमए लखीमपुर खीरी की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, डॉ. अखिलेश वर्मा बने अध्यक्ष
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। Indian Medical Association (आईएमए) लखीमपुर खीरी शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन बुधवार को संपन्न हुआ। 7 जनवरी 2026 को रॉयल पैराडाइस लॉन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अखिलेश वर्मा सहित पूरी कार्यकारिणी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता एवं डॉ. के.के. मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ. अखिलेश खरे ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए संगठनात्मक एकता और सेवा भावना पर जोर दिया। अपने संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अखिलेश वर्मा ने चिकित्सकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मरीज–चिकित्सक संबंधों में आ रही दूरी को कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन शासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगा और आम जनता की अधिकतम सहायता के लिए सतत प्रयासरत रहेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए आश्वासन दिया कि चिकित्सकों के हित में शासन–प्रशासन सदैव साथ खड़ा है और हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकगण उपस्थित रहे और नई टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और संगठन के आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें