ऐसा क्या हुआ कि बहू ने करवा दी सास और ननद की पिटाई

ऐसा क्या हुआ कि बहू ने करवा दी सास और ननद की पिटाई



लखीमपुर-खीरी। सास-बहु में हुई कहासुनी को लेकर बहु ने मायके वालों से रात्रि में घर में घुसकर सास नन्द की जबरदस्त पिटाई कर दी। सास ने मायके पक्ष पर रात में घर में घुसकर अपनी पुत्री के साथ मारपीट छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों  की तहरीर क्रास रिपोर्ट दर्ज की है।
  शुक्रवार की रात आठ बजे रवेशा देवी पत्नी कमलेश निवासी वार्ड नंबर 12 मोहल्ला पूरब टोला, बहु रेनू पत्नी अंकित मौर्या से घर के कर्ज को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों में वाद विवाद इतना बढ़ गया कि वह उन्हें फोन से अपने मायके पक्ष सूचना दे दी और रात में मायके पक्ष के राजपाल, राम प्रसाद मौर्य निवासी दुलही यज्ञ प्रकाश मौर्या, अरविंद मौर्य निवासी जमौहरा थाना निघासन व अपने सिंगाही के साथी देशराज को अपने साथ लेकर गाली गलौज करते हुए सास के घर में घुस गए और सास ननद की जमकर पिटाई कर दी। घर में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां तमाम मोहल्ले वाले जमा हो गए। आरोप है कि मारपीट में सास के पेट पर लात मारी और मायके पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसको गंभीर चोटे आयी है। पुलिस ने जख्मी सास को निघासन सीएचसी भेजा, वहां से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मारपीट की घटना सास बहू की आपसी लड़ाई से उपजी है। अंकित ने भी अपनी पत्नी को पीटने का आरोप ससुराली पक्ष पर लगाया है। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

टिप्पणियाँ