पिता के खेत में मिला लापता पुत्री का अर्धनग्न शव
लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र में 4 दिन से लापता युवती का शव गन्ने के खेत से अर्धनग्न अवस्था में रविवार देर शाम बरामद हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के परिजनों ने गांव के एक युवक व उसके बहनोई के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद की तहरीर दी है।
कस्बा चौकी ममरी के ग्राम पन्नापुर निवासी सन्तोष कुमार की (19) वर्षीय पुत्री मानसी चार दिन पहले घर से लापता हो गयी थी। परिजन ने उसकी हर जगह तलाश की। लेकिन मानसी का कही कोई पता नही चला। परिजनों ने गांव के ही निवासी नीरज कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही थी कि बीते रविवार को देर शाम युवती के पिता ज्वाला प्रसाद ग्रामीणों ने उनके ही गन्ने के खेत में उसकी बेटी के संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न शव को देखे जाने की बात बताई। जब ज्वाला प्रसाद खेत पहुँचा तो अपने पुत्री को मृत अवस्था मे पाया।
यहां देखें वीडियो
https://youtu.be/VO8XqU0ON0s
ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मुताबिक जिस जगह युवती का शव मिला। उसी के कुछ दूरी पर पापलर के पेड़ पर एक दुपट्टा भी लटका हुआ पाया गया। साथ ही शव चार दिन पुराना भी लग रहा है। उधर अर्ध नग्न शव के सिर पर पशुओं के हमले के निशान भी दिख रहे हैं। वहीं पीड़ित के पिता ने आरोपी नीरज के परिजनों व बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें