भाजपा नेता के बेटे ने लगाई फांसी, ऐसे छोड़ा सुसाइड नोट
अमित कुमार शर्माशाहजहांपुर। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र में बाबा विश्वनाथ यात्री निवास के कमरे में फंदे पर लटक कर भाजपा नेता के बेटे ने जान दे दी। कमरे में दीवार पर सुसाइड नोट लिख छोड़ा है कि उसका रुपया बीओबी के खन्ना ने हड़प लिया है, उसके पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजन को सूचना दे दी है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला मदननगर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष तिन्नू बाबू गुप्ता के बेटे 49 वर्षीय राजकुमार प्राइवेट तौर पर किसानों को ऋण दिलवाने का काम करते थे। सोमवार शाम छह बजे राजकुमार ने बाबा विश्वनाथ यात्री निवास में कमरा नंबर 218 एक दिन के लिए बुक कराया था।
देखें वीडियो
https://youtu.be/BxWIHI-ZNuk
कमरे के अंदर जाने के बाद वह बाहर नहीं निकले। मंगलवार देर शाम जब यात्री निवास के प्रबंधक मनोज तिवारी किराये की रसीद लेकर पहुंचे तो देखा कि अंदर से कमरा बंद है। कई बार आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे के मेन गेट के ऊपर बने रोशनदान की जाली से झांककर देखा तो वह गमछे से पंखे से फंदे पर लटके हुए थे।पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे कमरे को खुलवाकर फंदे से शव का उतरवाया। कमरे की दीवार पर उन्होंने सुसाइड नोट लिख छोड़ा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें