चांदनी एजाज ने कोठिया रोलीपुरवा, शारदानगर, चमेली, आदि दर्जनों ग्रामों का जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट
चांदनी एजाज ने कोठिया रोलीपुरवा, शारदानगर, चमेली, आदि दर्जनों ग्रामों का जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट
आनंद तिवारी केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी- 140 श्रीनगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी चांदनी एजाज ने कोठिया रोली पुरवा शारदा नगर चमेली धनीराम पुरवा भर चक्का भुर कूड़ा आदि दर्जनों ग्रामों का सघन जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चांदनी एजाज ने कहा के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र का विकास सन 1991 के बांध ठप पड़ा हुआ है कांग्रेस के समय में जो भी विकास हुआ वहीं तक सीमित है आज इस क्षेत्र का युवा हो या किसान वर्तमान एवं विगत सरकारों की उदासीनता का शिकार हुआ है कांग्रेस पार्टी विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती आज जो भी दिख रहा है वह कांग्रेस की देन है साथ ही चांदनी ने कहा के किसानों युवाओं महिलाओं व्यापारियों की बदहाली के लिए सिर्फ सिर्फ भाजपा जिम्मेदार है आने वाली 23 तारीख को जनता सबक सिखाएगी l हम सबकी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी जी ने जो भी वादे एवं प्रतिज्ञाएं की हैं सरकार बनने पर तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी l
उक्त भ्रमण के दौरान जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी एजाज अहमद मेराज खान सुनील कुमार मिश्रा हफीज खान प्रधान शादाब इमामुद्दीन पंकज कुमार छोटू मोहित गुप्ता अतहर अली आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें