आपका बच्चा भी बन सकता है सिंगिंग स्टार मत करना होगा एक छोटा सा काम
दी राइजिंग कायस्थ स्टार्स गायन प्रतियोगिता -2022
(केवल 5 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए)
विवेक श्रीवास्तव
नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी फाउंडेशन* (NKAC Foundation) द्वारा एक बार पुन : अपने समाज के संगीत गायन के क्षेत्र में उभरते बाल कलाकारों (केवल 5 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए) को *अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का ऑन लाइन सुनहरी मौका प्रदान कर रहा है*।
निःसदेह इससे हमारे बच्चों को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर भी प्राप्त होगा.
यदि आपने घर में कोई *ऐसी प्रतिभा है या फिर आपकी नज़र में कोई ऐसा बच्चा हो जिसकी गायकी के आप मुरीद हों* तो तुरंत आप उनको प्रेरित करें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए या फिर नीचे दिए गए फ़ोन नंबर तुरंत संपर्क कर *हमें जानकारी दीजिये ताकि यह प्रतिभावान बच्चे वंचित न रह जाएँ*।
*दी राइजिंग कायस्थ स्टार्स गायन प्रतियोगिता-2022* में भाग लेने के लिए सभी *बच्चों को एक दो से तीन मिनट की अपनी गायकी का वीडियो किसी भी बॉलीवुड के गाने पर संगीत के साथ भेज दीजिये. कोई भी प्रतियोगी *हमारी वेबसाइट www.nkac .in पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यदि उन्हें कोई समस्या आती है तो वो एन के ऐ सी के सांस्कृतिक प्रदेश सयोंजक श्रीमती अंशुमाली सिन्हा जी से + 91-9555105778 तुरंत सीधे संपर्क कर सकते हैं*.
बच्चों एवं उनके माता पिता से निवेदन
30 अप्रैल 2022 तक अपनी प्रविष्टियां ज़रूर भेज दें
*दी राइजिंग कायस्थ स्टार्स गायन -2022 प्रतियोगिता का प्रारम्भ जून के प्रथम रविवार से होगा जिसका विश्वव्यापी प्रसारण हमेशा की तरह NKAC Foundation के यू -ट्यूब चैनल NKAC OFFICAL पर सायं छह: बजे होगा. और हर माह के पहले और तीसरे रविवार को प्रसारित किया जायेगा*.
NKAC Foundation के दी राइजिंग कायस्थ स्टार्स गायन प्रतियोगिता के फिनाले में विजयी होने वाले बच्चों के लिए आकर्षक
पुरस्कार के साथ ज्ञान के क्षेत्र में आगे के सुनहरे अवसर भी प्राप्त होंगे
प्रतियोगिता पूर्णतया: निशुल्क है
सभी से निवेदन है की इस महत्वपूर्ण अवसर को हाथ से जाने न दें तुरंत सम्पर्क करें
संपर्क
अशोक श्रीवास्तव/ राष्ट्रिय संयोजक 9818700184
विवेक श्रीवास्तव / राष्ट्रिय संयोजक (जन संपर्क) 9910061259
गोपाल जोहरी / राष्ट्रिय सह संयोजक 9302170755
सौरभ अस्थाना/ राष्ट्रिय सह संयोजक (जन संपर्क) /9818730000
श्रीमती अंशुमाली सिन्हा / प्रदेश संयोजक सांस्कृतिक 9555105778
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें