जेसीआई में बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। नगर की चिर परिचित संस्था जेसीआई लखीमपुर खीरी ने 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम जेसी सौरभ गुप्ता की अध्यक्षता, जेसी कुशाग्र अग्रवाल कार्यक्रम निदेशक, jci sen. दिनेश कुमार गुप्ता कार्यक्रम प्रभारी के मार्गदर्शन में सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र निर्मल नगर बस्ती में बच्चों के साथ बहुत धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ ही बच्चों को उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान की साथ ही जेसीरेट शाखा स्थापना दिवस एवं पिकनिक कार्यक्रम जेसी पूजा पुरी चेयरपर्सन, जेसी अर्चित महिंद्रा, जेसी ऋतिक साहू कार्यक्रम निदेशक, जेसी मीता गर्ग कार्यक्रम प्रभारी के मार्ग दर्शन में संपन्न किया गया जेसीरेट शाखा स्थापना दिवस पर पूर्व चेयरपर्सन जेसीरेट कंवलजीत चावला, मंजू बरनवाल, श्रद्धा मिश्रा, मीता गर्ग को सम्मनित किया गया पिकनिक का आयोजन मेंढक मंदिर,ओयल में बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करके किया गया! जेजे प्रतियोगिता में जेजे समृद्धि शुक्ला दर्श अग्रवाल को पुरस्कृत किया।
जेसी प्रतियोगता में जेसी कुशाग्र जेसी कुमार उत्कर्ष को पुरस्कृत किया गया साथ ही लकी ड्रा में प्रथम मंजू बरनवाल, द्वितीय अर्पित साहू, तृतीय अर्चित महिंद्रा, व सांत्वना पुरस्कार अमित मिश्रा शालिनी महिंद्रा मुक्ति अग्रवाल, योगेश जोशी को दिया गया व तम्बोला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जेसी राम मोहन गुप्त, जेसीआई सीनेटर दिनेश कुमार गुप्ता, तुषार गर्ग, योगेश जोशी, जेसी कनिष्क बरनवाल,पूर्व चेयरपर्सन जेसीरेट कंवलजीत चावला, मंजू बरनवाल, श्रद्धा मिश्रा, मीता गर्ग, मनजीत सिंह चावला,जेसी कुमार उत्कर्ष, सचिन अग्रवाल, कुशाग्र, ऋतिक, आलोक, अर्चित, असद हुसैन,अर्पित, जेसीरेट दीपिका, ज्योती, मुक्ति, रचना, गजल, जेजे हर्षित जोशी जेजे चेयरमैन, धीरज, विराज, राधिका, आदविक, दक्ष, अथर्व, केतन, प्रिशा, जेसी, जेसीरेट जेजे सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें