अनुसूचित समाज की तरक्की का बेहतर रास्ता भाजपा ने दिखाया- कमलेश मिश्रा
देवनंदन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अनुसूचित बस्ती संपर्क एवं गोष्ठी कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने गोला रोड स्थित हरिजन बस्ती में जाकर अनुसूचित भाइयों से सीधा जनसंपर्क किया व उनका हाल चाल लिया और उनके साथ जलपान भी किया। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष सुनील सिंह भी मौजूद रहे।
बाद में गोला रोड स्थित केपी बैंक्विट हॉल में आयोजित अनुसूचित मोर्चा की गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनूसूचित समाजके भाई-बहनों के लिए तमाम योजनाएं चलाई तथा उनका लाभ उन्हें बिना किसी भ्रष्टाचार के मिले ऐसी व्यवस्था भी की। इसी के साथ भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थान से लेकर शिक्षा तक के स्थान को पांच महातीर्थ के रूप में विकसित करने का भागीरथकार्य किया है। यही कारण है कि यह वर्ग आज भाजपा के साथ जुड़कर गौरव महसूस कर रहा है। आरक्षण से लेकर रोजी रोजगार के साधनों को बढ़ाने का कार्य मोदी योगी सरकार ने किया है भाजपा का स्पष्ट मानना है कि इस वर्ग की बेहतरीन के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। इसीलिए भाजपा उनका बहुत मान सम्मान करती है। जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि अनुचित भाई की आर्थिक उन्नयन के साथ-साथ उनकी सामाजिक सांस्कृतिक प्रतिष्ठा के साथसथउनकोकाम मिले उनका जीवन यापन सुगमहो ऐसी हमारी पार्टी की सोच है और पार्टी ने इसी के अनुरूप कार्य भी किया है अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश पासी ने भी गोष्टी को संबोधित किया कार्यक्रम आयोजकपूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीणभार्गव थे। गोष्ठी में विचार रखने वाले प्रमुख लोगों में चंदन लाल बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि, भाजपा जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा, सौरभ त्रिवेदी समेत अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें