लव जिहाद, धर्मांतरण और गौ हत्या पर रोक लगाने को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, जलाया पुतला
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। जिले की सभी तहसीलों में सर्व हिंदू संगठन लखीमपुर द्वारा लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण, गौहत्यारों का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया है। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के मध्यम से दिया गया। इस प्रदर्शन में समाजसेवी राम पाण्डेय व एकल फ्यूचर जिला अध्यक्ष सूर्यमणि मिश्र, तुषार सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण एवम लव जिहाद, हिन्दू उत्पीड़न, गौकशी, जमीन जेहाद करने वालो एवं इनको संरक्षण देने वालों पर कठोर कार्यवाही किए जाने के संबंध में निम्नलिखित मांगे सौपी हैं।
हिंदू संगठन ने दिए गए ज्ञापन में बताया है कि अभी खीरी थाना के अंतर्गत ग्राम पलिया ओयल की अनुसूचित जन जाति की नाबालिग लड़की जेहाद का शिकार हुई नाबालिग के रहते गर्भवती कर दिया गया परंतु दरोगा गौरव विवेचक द्वारा अपराधियों से सांठ गांठ करके नाबालिक की धारा नही लगाई जिससे कोर्ट में अपराधियों को लाभ मिल गया। वहीं महिला थाना लखीमपुर में लंबे समय से तैनात सिपाही शशि हिंदू पीड़ित महिलाओं का उत्पीड़न करती है एवं महिला थाने में ही भ्रष्ट ताज मोहम्मद जिसे पी आर डी से बर्खास्त किया जा चुका है उसके बावजूद महिला थाने में धन उगाही का कार्य करता है। सदर कोतवाली की चौकी महेवागंज में तैनात राहुल सिंह उपनिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक सकील की सर्विस से पहले की सम्पति स्थित एवं वर्तमान सम्पत्ति स्थित की जाँच कराई जाये, तथा थाना फरधान में तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव आए दिन अपराधियों से संलिप्तता की शिकायत रहती है। थाना धौरहरा का उपनिरीक्षक रामजीत यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक धौरहरा की सय पर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भरस्टाचार किया जा रहा है एवं हिन्दू विरोधी ताकतों को संरक्षण दिया जा रहा है। थाना फूलबेहड़, थाना गोला, थाना धौरहरा में इस्लामी कट्टर पंथी थाने में जमकर दलाली करते है पीड़ित हिंदू यदि उच्च अधिकारियों से शिकायत करते तो उनका और यह कहकर उत्पीड़न होता है की तुम मेरी शिकायत करते हो। जमीन जेहाद के तहत गोला नगर में चाँद अंसारी द्वारा भद्रकुण्ड की जगह में लकड़ी का गोदाम एवं जकील अहमद द्वारा फर्नीचर की दुकान अवैध रूप से बनाई गयी है। इन पर बिलडोजर चलवाया जाय इसके आलावा गोला नगर में ही गाटा संख्या 2654 जो की सरकारी भूमि है उसका बैनामा गाटा संख्या 2853 से किया जा रहा है इस जमीन को परवेज नामक भू माफिया द्वारा बिक्री किया जाता है और बैनामा दूसरे व्यक्ति से करवाया जाता है इसके आलावा तहसील लखीमपुर के मोहल्ला प्यारेपुर गाटा संख्या 151 जो कि नवीन परती भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफिया आबान को गिरफ्तार कर सरकारी भूमि मुक्त कराई जाय इसके साथ ही संलिप्त कर्मचारियों पर भी कार्यवाई की जाय ऐसे लोगों पर कार्यवाई कराने की कृपा करें। पुरे जनपद में लखीमपुर, पलिया, गोला, मोहम्मदी, तहसील थाना क्षेत्र में मुस्लिमों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
इस मौके पर राम पाण्डेय ने कहा इनको संरक्षण देने वालों पर कठोर कार्यवाही के साथ साथ उनका पालन पोषण करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियो पर कानूनी कार्यवाही समय रहते करने की कृपा करे बहुत सा हिंदू गांव छोड़ कर पलायन करने व आत्महत्या करने को मजबूर हैं सूर्यमणि मिश्र ने कहा कि लखीमपुर खीरी लव जिहाद का केंद्र बनता जा रहा है आतंकवाद के पोषक इस्लामी जेहादी वा भ्रष्ट पुलिसकर्मियों से मिलकर हिंदुओ की बहन बेटियों की इज्जत लूट रहे हैं, हिंदुओ की जमीन इस्लामी कट्टर जेहादी जबरन जगह जगह कब्जा करते हैं। हिंदुओ की महिलाओं पर अत्याचार करते हैं जिससे हिंदू परेशान होकर अपनी जमीनें छोड़ कर भाग जाए। अप्रैल मई माह में लखीमपुर में सौ से अधिक हिंदू लड़किया लव जेहाद धर्मांतरण का शिकार हुई है। पुलिस जेहादियों से पैसा लेकर हिंदुओ के विरुद्ध कार्य करती है इसके आलावा लवजिहाद के मामलों में पुलिस द्वारा धर्मान्तरण की धारा नहीं बढ़ाई जाती है ज्ञापन देने वालो में एकल फ्यूचर से संदीप मिश्र ,हिन्दू युवा वाहिनी से अंकुश सहगल, डीके,बजरंग दल से जिला सह संयोजक तुषार सिंह सिसोदिया,विशाल जीएस,यश पंडित,विहिप विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनीष सिंह, विष्णु,मयंक, विराट वर्मा,सूर्यप्रकाश मिश्र, अधिवक्ता परिषद से देवव्रत पांडे,अरुण सिंह,ब्राह्मण संगठन से पुत्तन मिश्र व कमल मिश्र,जनसंख्या नियंत्रण से ब्रजेश मिश्र,अभिषेक दीक्षित ,लकी शर्मा,कुर्मी मंच से वीरेश वर्मा,हर्षित पाण्डेय व विभिन्न संगठनों से सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें