सवर्ण आर्मी की भव्य शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गूंजा स्वाभिमान का स्वरक
हजारों की संख्या में उपस्थित रहे लोग
पंकज कश्यप
मिश्रिख/सीतापुर। महर्षि दधीचि की तपोस्थली मिश्रिख में सवर्ण आर्मी सीतापुर द्वारा जागरूकता अभियान की शुरुआत की रविवार को महर्षि दधीचि आश्रम से की जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, संयोजक शिवम तिवारी, पवन मिश्र पतौंजा, प्रभाकर पाण्डेय अनुपम अवस्थी के नेतृत्व में कुशल संचालन जिला महासचिव अनुज त्रिवेदी, राहुल पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी सक्रिय सदस्य ने किया और साथ सवर्ण आर्मी में सामिल बहन बेटियों ने भरी हुंकार कशिश त्रिवेदी ब्लाक अध्यक्ष, मुस्कान श्रीवास्तव ब्लाक उपाध्यक्ष प्रिया, राधा, कल्पना त्रिवेदी, रुचि नित्या, सपना, राधा ने महिलाओं समाज को जागरूक करने का काम किया समाज को एकत्रित करने का कार्य किया है एक नए जोश और हुंकार के साथ पूरी मिश्रित विधानसभा में एक बूंद उठ गई कि जाग जाओ समाज के लोगों अत्याचार बढ़ रहा है फिर महिलाओं ने एक नई सोच के साथ आमघाट सदना थाना में हुए कृति को भी बयान किया। जिस पर आज कार्रवाई भी हमारे समाज के संगठन द्वारा कराई गई जिसमें भीम आर्मी के कार्य कर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा संदना थाना अध्यक्ष जी ने बताया कि बहुत जल्द मुकदमा पंजीकृत करके कॉपी देने की बात करी है।
महर्षिदधीचि तीर्थ मिश्रिख रविवार 12 बजे पूर्व नियोजित कार्यक्रम सवर्ण आर्मी जिंदाबाद भारत माता जिंदाबाद के नारों से सवर्ण आर्मी की गूंज की अलख सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डे ने संरक्षण में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा क्रांतिकारी के निर्देशन में जिंदाबाद के नारे से महर्षि दधीचि से याचना कर कस्बे में सवर्ण समाज कल्याण के लिए पदयात्रा जागरूकता अभियान निकाला गया सवर्ण समाज को संगठित होंने का अच्छा सन्देश दिया और कस्बे के लोगों ने सवर्ण आर्मी की जमकर सराहना की।
। इस अवसर पर सवर्ण आर्मी के सैकड़ों लोग तथा सवर्ण आर्मी की बहन बेटी भी जुलूस में शामिल हुई सैकड़ो की संख्या पहुंचकर हमारे कार्यक्रम की माता बहनों ने और हमारे पदाधिकारी ने सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें