आदेश को दर किनार कर लोनिवि निर्माण में वर्षों से पटलो पर तैनात कर्मचारी -प्रवीण कुमार सिंह

आदेश को दर किनार कर लोनिवि निर्माण  में वर्षों से पटलो पर तैनात कर्मचारी -प्रवीण कुमार सिंह
 प्रमुख सचिव लोक निर्माण से प्रधान सहायक शिव प्रकाश वर्मा के गैर जनपद स्थानान्तरण  की मांग की।

पंकज कश्यप 
सीतापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश महासचिव प्रभारी लखनऊ मण्डल प्रवीण कुमार सिंह ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रदेश के जनपद सीतापुर में जारी आदेशों को दर किनार कर लोक निर्माण विभाग में कई पटलों पर वर्षो से कर्मचारी कार्यरत है जारी आदेश शासन से जारी होते ही जनपद में पहुंचते पहुंचते दफन हो जाते है लोक निर्माण विभाग पीडी सीडी एक सीडी सीडी फोर पीएमजीएसवाई सीडी (दो) एनएचडीआई सभी विभागों में अगर निष्पक्ष जांच की जाये तो लगभग कर्मचारी वर्षो से एक ही पटल पर तैनात है जबकि जारी आदेशानुसार तीन वर्ष में पटल परिवर्तन किये जाने के आदेश है। लेकिन विभागाध्यक्ष द्वारा आदेशों को दफन कर निजी लाभ के चलते एक ही पटल पर एक ही कर्मचारी को वर्षो तक कार्यरत रहने का अवसर प्रदान किये जा रहे है जो कि शासन प्रशासन पर एक बड़ा सवालियां निशान है उदाहरण के तौर पर लोनिवि निर्माण खण्ड एक में कार्यरत प्रधान सहायक शिव प्रकाश वर्मा जनपद सीतापुर में जूनियर असिस्टेण्ट के पद पर 9 अगस्त 1999 से जनपद में कार्यरत है समयानुसार शिव प्रकाश वर्मा कीइ पदोन्नति जूनियर असिस्टेण्ट से सीनियर असिस्टेण्ट से हेड असिस्टेण्ट से शासन द्वारा की जा चुकी है लेकिन 26 वर्षो की सेवाकाल में शिव प्रकाश वर्मा निर्माण खण्ड एक में वर्ष 2009 से कार्यरत है जबकि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गाशंकर मिश्र के आदेश संख्या 8/2022 संख्या 119/47-4-2022(1/3/96 दिनांक 13 मई 2022 के आदेशनुसार समूह ग के क्रमिको का प्रत्येक तीन वर्ष के उपरान्त पटल क्षेत्र परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है लेकिन जारी आदेशों के बाद भी प्रधान सहायक शिव प्रकाश वर्मा अपने मजबूत सांठ गांठ व पकड़ का इस्तेमाल करते हुए निर्माण खण्ड एक में नियम विरूद्ध तरीके से काबिज है जो कि जारी शासनादेशों के ऊपर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। श्री सिंह ने साथ ही यह भी अवगत कराया कि दिनांक 15.06.2025 को कार्यालय मुख्य अभियन्ता मध्य क्षेत्र लोक निर्माण विभाग लखनऊ पत्रंाक संख्या 3705सी जेड. 6 सीजेड स्थापना 2025 के अनुसार प्रधान सहायक  शिव प्रकाश वर्मा का स्थानान्तरण निर्माण खण्ड एक लोनिवि सीतापुर से राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोनिवी सीतापुर प्रशासनिक आधार पर मुख्य अभियन्ता मध्य क्षेत्र लोनिवी लखनऊ के द्वारा किया गया। जारी पत्रांक के चन्द घण्डो के बाद पुनः मुख्य अभियन्ता लखनऊ मध्य क्षेत्र के द्वारा पत्रंाक संख्या 3709 सी जेड/ 6 सीजेड स्थापना / 2025 दिनांक 15.06.2025 स्थानान्तरण प्रशासनिक आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोनिवी सीतापुर से संशोधित आदेश में निर्माण खण्ड चार लोनिवि में किया जाता है जो कि प्रधान सहायक शिव प्रकाश वर्मा की मजबूत सांठ गांठ व उच्चाधिकारियों से अच्छी पैठ का उदाहरण दे रहा है कि प्रधान सहायक के समक्ष जारी आदेश चन्द घण्टे भी नही टिक पा रहे है जो कि शासनादेशों के ऊपर बहुत ही चिन्ता का विषय है। प्रदेश महासचिव ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से जनपद सीतापुर में लोनिवि निर्माण खण्ड एक से कागज पूर्ति कर लोनिवि निर्माण खण्ड चार में स्थानान्तरण किये गये प्रधान सहायक शिव प्रकाश वर्मा को लोनिवि निर्माण खण्ड एक कार्यमुक्त किये जाने के साथ ही गैर जनपद में स्थानान्तरण की मांग की। जिससे जारी आदेशों पर उठ रहे सवालों पर विराम लग सके। साथ ही वर्ष 2009 से 2025 तक  नियम विरूद्ध तरीके से तैनात रहे शिव प्रकाश वर्मा के पटल की निष्पक्ष जांच की मांग की।

टिप्पणियाँ